Ambedkarnagar

Mar 28 2024, 16:35

बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित कर किया ग्राम प्रधानों का अभिनंदन,दर्जनों हुए हमराह

अंबेडकर नगर।चुनाव के मद्देनजर संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने और जीत के लक्ष्य को हासिल करने में जुटी भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है।इसी कड़ी में ग्राम प्रधान अभिनंदन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र की अध्यक्षता एवं विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्रा के संचालन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती भाजपा का आधार है।देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एक बार फिर बीजेपी सरकार बनेगी और अम्बेडकर नगर में कमल का फूल खिलेगा।

लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे ने सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार विकासोन्मुख नीतियों के माध्यम से लोगों के जीवन में सहूलियत पहुंचाने का कार्य कर रही है।एक बार फिर केंद्र में सरकार बना कर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा।उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है।

विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि बड़ी संख्या में उपस्थित दर्जनों ग्राम प्रधानों को लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद रितेश पांडे , भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ,पूर्व विधायक सुभाष राय ,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, त्रिभुवन नाथ विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश चौधरी आदि ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,राम किशोर राजभर,सत्य प्रकाश सिंह,शिव पूजन वर्मा,आनंद मिश्र,आशुतोष उपाध्याय रिंकू,माखन लाल निषाद,धर्मेन्द्र सिंह,महेन्द्र चौहान,ओम प्रकाश पांडे,अरुण मिश्र,मानिक चंद सोनी, कृष्ण गोपाल गुप्त, रणधीर यादव, लालू यादव,आनंद जायसवाल,डेविड गोरे,शीतल सोनी,मनोज पांडे,रोशन सोनकर,अमित गुप्त,सोनू गौड,प्रेमचन्द,अली मेहंदी समेत दर्जनों की संख्या ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Mar 27 2024, 17:32

सपा को लगा झटका,पूर्व मंत्री समेत कई ने पकड़ी भाजपा की राह

अम्बेडकरनगर।लगातार बढ़ती जा रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच ऐन चुनाव से पहले नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का खेल अभी जारी है। हालिया घटनाक्रम में

पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर, ब्लाक प्रमुख देविका वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं।

राजधानी में इन नेताओं को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करने का भरोसा जताया।

बता दे कि सपा नेताओं के पार्टी से इस्तीफे के बाद से ही उनके बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इन सियासी कयासों को विराम देते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान की तस्वीरे वायरल हो रही हैं।

Ambedkarnagar

Mar 27 2024, 17:31

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को लेकर जारी हुई ऐप,डीएम ने की अपील

अंबेडकर नगर में निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत हेतु सी विजिल एप उपलब्ध कराया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने आमजन से अपील की है कि चुनाव के दौरान प्रलोभन भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों,आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इस ऐप के माध्यम से दर्ज कराएं।इस ऐप पर मौके की फोटो व वीडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान निर्वाचन का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है।शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने के साथ साथ,शिकायत सही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके।

Ambedkarnagar

Mar 27 2024, 17:30

आमने-सामने मोटरसाइकिलों की भीषण भिडंत,दो की मौत,तीन गंभीर

अंबेडकर नगर।यातायात नियमों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।ऐसी ही दुर्घटनाओं की कड़ी में जलालपुर कोतवाली अंतर्गत गौरा कमाल गांव के पास जलालपुर रामगढ़ रोड पर दोमोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि दो मोटर साइकिलों पर सवार शशांक पुत्र दिलीप,दिनेश पुत्र घनश्याम,पंकज पुत्र राधेश्याम,पिंटू पुत्र मिठाई लाल निवासी चौदह प्राश और मौजूदा समय में नेवादा में रहकर दुकान चलाने वाले सुल्तानपुर जनपद के निवासी अभी सिंह दीपक जलालपुर कोतवाली अंतर्गत गौरा कमाल के पास आमने सामने टकरा गए ।

दोपहर बाद हुई इस दुर्घटना में बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उस पर सवार युवक दूर छिटक गए।टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी नगपुर पहुंचाया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जहां चिकित्सकों ने दो युवकों की मौत की घोषणा कर दी वही अन्य तीन का इलाज जारी है।

Ambedkarnagar

Mar 16 2024, 18:38

जलालपुर विधानसभा में भाजपा की चुनावी बैठक, दिग्गज रहे मौजूद

अंबेडकर नगर- जलालपुर के एक मैरिज हाल में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर चुनाव जीतने की रणनीति पर विमर्श किया। लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी, लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय समेत सभी नेताओं ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के देश की प्रगति के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए देश की सीमा को सुरक्षित करने, कश्मीर में धारा 370 हटाने समेत अयोध्या में भव्य मंदिर के लोकार्पण, काशी विश्वनाथ कारीडोर तथा अन्य किए गए कार्यों के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांगने की अपील की।

अयोध्या प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी ने साफ सुथरे छवि के रितेश पांडेय को जीत दिलाने का संकल्प उपस्थिति कार्यकर्ताओ को उत्साहित कर दिया।इस दौरान बड़ी तादाद में प्रशंसक,समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Mar 14 2024, 14:22

सीएम ने खोला पिटारा,21 अरब से अधिक की योजनाओ का लोकार्पण,जनसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव के पहले अंबेडकर नगर दौरे पर आए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को 21अरब से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी।मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अकबरपुर के सिविल लाइन स्थित सभास्थल पर जिले के लिए 2122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिना भेदभाव के प्रदेश में सरपट विकास हो रहा है।

अयोध्या में मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सपा ऐसा कर सकती थी? सपा तो इस जिले का नाम तक मिटा देना चाहती थी। सपा को महापुरुषों की परवाह नहीं है। वह नाम मिटाना चाहती है हम सम्मान कर रहे हैं। हम मकान ही नहीं दे रहे। राशन और आयुष्मान कार्ड भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी समेत विरोधियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा- सपा दलितों की विरोधी है, सपा के लोगों ने ही गेस्ट हाउस कांड करवाया था। जब अच्छी सरकार आती है, सुरक्षा भी देती है, समृद्धि भी आती है, लोक-कल्याण के कार्य भी करती है।

क्या यह सपा और कांग्रेस के लोग दे पाते? वहां तो चाचा और भतीजे में ही जंग छिड़ी हुई थी, नियुक्ति आई नहीं कि पूरा परिवार वसूली में व्यस्त हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने तय किया है हम हर परिवार को फैमिली कार्ड जारी करेंगे। पिछली सरकारों ने माफियाओं को पाला-पोषा है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अंबेडकरनगर तो मेरा पड़ोसी जिला है।

यह गोरखपुर से सटा है। यहां के विकास का मुझे पूरा ध्यान है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत का है। इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है। यह जिलों का विकास होने से होगा। विकसित भारत की कल्पना को हमें मिलकर साकार करना है। उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार के आह्वान के साथ संबोधन खत्म किया।

इस अवसर पर डीएम एसपी तथा प्रशासनिक अमले के साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी प्रत्याशी रितेश पांडेय,एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय,पूर्व विधायक सुभाष राय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Mar 13 2024, 16:07

सिरदर्द बने चोरों पर कसा शिकंजा,पुलिस ने बिछाया जाल

अंबेडकर नगर।बीते दिनों बीआरसी में हुई चोरी का राजफाश करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर न केवल दो शातिर चोरों को पकड़ लिया बल्कि उनके कब्जे से कई सीपीयू समेत कंप्यूटर का तमाम सामान बरामद करने में सफलता पाई है।

पुलिस के दावे के अनुसार जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मौर्य के निर्देशन और कोतवाल दर्शन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमालपुर चौराहे के पहले ही तब गिरफ्तार कर लिया जब वह बोलेरों में चोरी का सामान लेकर आ रहे थे।

बोलेरो चालक की पहचान अंबेश कुमार पुत्र जगदंबा निवासी दुधई थाना कटका तथा दूसरे युवक की पहचान अंकित गौतम निवासी दुधई थाना कटका के रूप में हुई।

गिरफ्तार किए गए युवकों के कब्जे से तीन मॉनिटर,तीन सीपीयू,दो यूपीएस,दो कीबोर्ड, एक माउस, एक एलइडी टीवी, दो मोबाइल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई।

गिरफ्तार करने वाली जलालपुर कोतवाली की पुलिस टीम में उप निरीक्षक सचिव कुमार मौर्य,हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह,रोहित सिंह,जितेंद्र शामिल रहे।

Ambedkarnagar

Mar 13 2024, 16:06

अंबेडकर नगर के लाल को मिला सम्मान,लोगों में हर्ष

अंबेडकर नगर।हिंदी साहित्य की सेवा और मंच संचालन के लिए,अम्बेडकर नगर के लाल विख्यात कवि डॉक्टर तारकेश्वर मिश्रा जिज्ञासु को मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 55 विशिष्ट लोगों के साथ सम्मानित किए जाने से प्रशंसकों में खुशी का माहौल है।

काशी के रामकटोरा स्थित महामना मालवीय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अंबेडकर नगर के सुविख्यात कवि और मंच संचालक डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए विद्यासागर मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

वैश्विक हिंदी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजेंद्र विजयानंद, विक्रमशिला के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर, काशी सेवासमिति सभापति डॉ रामअवतार पांडेय जैसे ख्यातिलब्ध व्यक्तियों की उपस्थिति में अंबेडकर नगर के लाल को सम्मान मिलने पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।कवि और मंच संचालक को बधाइयां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।

Ambedkarnagar

Mar 10 2024, 16:33

जब डीएम पहुंचे महिला उद्यमी के द्वार,बढ़ाया हौसला

अंबेडकर नगर।महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा।प्रशासन एवम सरकार के स्तर पर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ साथ अधिकारियों द्वारा समस्याओं के फीडबैक के साथ साथ हौसला अफजाई भी की जा रही है।इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामूहिक उद्यम के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबन का संदेश देने वाली महिला उद्यमी रीता से मिलकर जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।

डीएम अविनाश सिंह द्वारा जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भस्मा गांव का दौरा कर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तेल निकालने वाली मशीन का संचालन करने तथा तेल निकाल कर उसका विक्रय करने की प्रक्रिया को समझा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के लिए 1 लीटर तेल खरीदते हुए उसका मूल्य संचालिका को दिया गया। स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाओं से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर एसडीएम सुभाष सिंह, स्वयंसहायता समूह की अध्यक्षा प्रियंका, सचिव रीना, ग्राम प्रधान राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Mar 08 2024, 16:59

जियारत करने आई गैर प्रांत की जायरीन से रेप..पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

अंबेडकर नगर।विश्व विख्यात दरगाह में झाड़ फूंक की आड़ में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र प्रांत से अपने सास – ससुर व पति के साथ किछौछा स्थित मखदूम अशरफ दरगाह जियारत करने आयी 22 वर्षीय महिला जायरीन के साथ दरगाह स्थित एक खानकाह में झाड़ फूंक के बहाने 50 वर्षीय सैय्यद मोहम्मद अशरफ पुत्र इनाम अशरफ ने बलात्कार किया तथा किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताने के साथ बसखारी थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध बंधक बनाकर बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना कांस्टेबल रविकांत,कृष्णकांत ठाकुर, रणधीर सिंह शामिल रहे।